मिर्ज़ापुर में कांग्रेस नेताओ को किया गया हाउस अरेस्ट मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन की आशंका में
मिर्ज़ापुर जनपद में तमाम कांग्रेस नेताओ को आज उनके निवास के सम्बंधित थाना की पुलिस द्वारा आज हाउस अरेस्ट कर दिया गया, दरसल आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का वाराणसी दौरा था, जिसमे कांग्रेस नेताओ द्वारा विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए नगर क्षेत्र के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने आज 11 सितंबर को पीएम मोदी के दौरे में तमाम कांग्रेस नेताओं से विरोध करने का आह्वान किया था, जिस ध्यान में रखते हुए बुधवार की देर रात से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के घर पर कार्रवाई शुरू कर दी, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी सबरी आवास पर, कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक को विंध्याचल स्थित आवास पर, मिनहाज अहमद उर्फ छोटे खान को उनके आवास डंकीनगंज पर पुलिस पहुंचकर सुबह से ही नज़रबंद कर हाउस अरेस्ट किया गया, पुलिस ने यह कार्रवाई कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की ,