मिर्ज़ापुर मुख्य विकास अधिकारी ने डेंगू वार्डो में भ्रमण कर व्यवस्थाओं की लिया जानकारी
मिर्ज़ापुर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा आज मण्डलीय अस्पताल में बने डेंगू वार्डो में भ्रमण कर व्यवस्थाओं के बारे जानकारी ली गयी , डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से मिल रही सुविधों के बारें में फीड बैक भी लिया गया , निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पाया गया कि कुछ मरीजों को बाहर से दवा लिखी गयी हैं जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये बाहर से दवा न लिखने का निर्देश दिया , उन्होंने कहा कि बाहर से दवा लिखते हुये पाये जाने पर सम्बन्धित डाक्टर के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी , अस्पताल मे उपलब्ध दवाईओं के बारे में जानकारी लिया , मरीजों के द्वारा बताया गया कि ब्लड जांच पैथालाॅजी सेंटर समय से पूर्व ही बन्द हो जाता हैं , जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्राचार्य मेडिकल कालेज से जांच कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया , मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसी भी मरीज को जांच के लिये बाहर न भेजा जाय उनकी जांच अस्पताल के अन्दर ही करायी जाय ,