मिर्ज़ापुर महाकुंभ के दौरान भगदड़, अग्निकांड एवं डूबने की घटनाओं के रोकथाम लिये मॉक अभ्यास किया गया
मिर्ज़ापुर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के मार्गदर्शन में आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत आज विभिन्न विभागों कि तैयारीयों को परखने के लिए महंत शिवाला स्थित एक होटल, मॉल, एवं नार घाट में मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया, आयोजित मॉक अभ्यास में तीन सिनेरियो क्रमशः डूबना, अग्निकांड और भगदड़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य पर कैसे कार्यवाही की जाए दर्शाया गया,