मिर्ज़ापुर मण्डलीय जिला अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण
मिर्ज़ापुर मण्डलीय जिला अस्पताल का आज अचानक प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने महिला वार्ड सहित डेंगू वार्ड का निरीक्षण करने पहुचे , जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से वार्ता कर सुविधाओं बारे में जानकारी हासिल किया , मिर्ज़ापुर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार आज जनपद भ्रमण के दौरान मण्डलीय जिला चिकित्सालय में पहुंचकर विभिन्न वार्डो इमरजेंसी कक्ष एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में आये हुये मरीजो व उनके परिजन से वार्ता कर इलाज व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल किया , चिकित्सको को निर्देशित किया कि आने वाले मरीजों को भली भाति देखकर उनका इलाज किया जाय , मरीजो के साथ सद्व्यवहार भी करें , प्रमुख सचिव ने डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से वार्ता कर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया , उन्होेने कहा कि मेडिकल कालेज स्थापित होने के बाद यह जिला अस्पातल मेडिकल कालेज में शामिल होने के उपरानत उसमें क्या व्यवस्थाए चेंज करना है जिस चीज अतिरिक्त आवश्यकता हैं इसी को देखने के लिये वें स्वंय आये हैं , उन्होेने कहा कि डेंगू वार्ड में निरीक्षण के दौरान पाया गया इलाज ठीक चल रहा है , चिकित्सकों को यह भी निर्देशित किया गया कि मरीजों को किसी प्रकार असुविधा न होने पायें ,