मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त जिला जज जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक बच्चों के साथ तिरंगा रैली में हुए शामिल
मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन से एनसीसी कैडेट्स स्कूली बच्चों के साथ निकाली गई तिरंगा रैली में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा , जिला जज अनमोल पाल , जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार , और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा बच्चों के साथ तिरंगा रैली में शामिल हुए , सभी आलाधिकारियों ने पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में बैठक कर कार्यक्रम का आगाज किया गया , मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया , पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर साप्ताहिक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया , उपस्थित अधिकारीगण और बच्चों द्वारा राष्ट्रगान का गायन कर एनसीसी कैडेट्स के स्कूली छात्र छात्राओं ने पुलिस परिवार के बच्चों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत सम्बोधित करते हुए अमर शहीद जवानों को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया , इस दौरान पीएसी बैण्ड के साथ एनसीसी कैडेट्स के स्कूली छात्र/छात्राओं सहित पुलिस परिवार के बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली , जिसे मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को पुलिस लाइन से शुरू कर रमईपट्टी , कचहरी पेट्रोल पंप तिराहा , शैलेश तिराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन पर समाप्त किया गया ,