मिर्ज़ापुर बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने यात्रियों के लिए तैयार कराया तीन रैन बसेरा
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जमीन से जुड़े होने की वजह से हर तबके के लोगो के दुःख दर्द को समझते है , उसमें शरीक होते है , जो बहुत कम जनप्रतिनिधियों के अंदर देखने को मिलता है , दिसम्बर का महीना शुरू हो गया , बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने यात्रियों के लिए तीन रैन बसेरा को तैयार करा दिया , आज पालिका के ईओ अंगद गुप्ता तैयार तीनो रैन बसेरा का निरीक्षण किया , विंध्याचल में स्थायी रोडवेज और घण्टाघर में अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है , विंध्याचल के बरतर में माँ के दर्शन करने आने वाले भक्तों , राहगीरों एवं यात्रियों के लिये स्थायी रैन बसेरा तैयार किया गया , जिसमे भक्तों , यात्रियों और राहगीरों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया हैं , जिसमे स्नानागार , शौचालय सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं दिया गया है , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि ठंड के मौसम में बाहर से आने वाले भक्तों , बस और ट्रेन से सफर कर आने वाले बाहरी यात्रियों एवं राहगीरों के लिये तीन रैन बसेरा बनाया गया है , वही ईओ अंगद गुप्ता ने कहा कि विंध्यधाम में दूर-दराज से लोग माँ के दर्शन करने आते है , विंध्याचल के बरतर पर स्थायी रैन बसेरा बनाया गया है , नगर के घण्टाघर और रोडवेज पर भी रैन बसेरा तैयार किया गया है , रैन बसेरा में गद्दा , रजाई , चादर सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं दी गयी है , इसके साथ ही महिलाओं के लिए उसी रैन बसेरों में अलग से व्यवस्था किया गया है , भक्तों , यात्रियों और राहगीरों के लिये रात में अलाव की व्यवस्था भी करायी जा रही है ,