मिर्ज़ापुर बंदी किशोर गृह से तीन किशोर छत का टीन तोड़कर हुए फरार प्रशासन में मचा हड़कम्प
मिर्ज़ापुर बंदी किशोर गृह से आज तीन किशोर बंदी टॉयलेट के छत का टीन तोड़कर फरार हो गए , ये खबर लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कम्प गया , किशोर गृह की सुरक्षा में इतनी भारी चूक आखिर कैसे हो गयी , तीन फरार आरोपियों में दो चोरी और एक छेड़खानी का आरोपी बताया जा रहा है , पुलिस जानकारी के अनुसार आज समय करीब 06.00 बजे सुबह राजकीय संप्रेषण गृह से लैट्रिन की छत के ऊपर लगे टीन शेड हटाकर तीन बाल अपचारियों के फरार हो जाने के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी से सूचना प्राप्त मिली , उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर फरार तीनो बाल अपचारियों की तलाश शुरू किया गया , गठित पुलिस टीम द्वारा 02 बाल अपचारियों को पकड़ लिया गया है , तथा तीसरे बाल अपचारी को पकड़ने के लिए टीम तलाश लगी हुई है , इस मामले में नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है ,