मिर्ज़ापुर प्राइवेट कंपनी के कर्ज में डूबे युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या
मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मेवली गांव का रहने वाला एक युवक प्राइवेट माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया , मिली जानकारी के अनुसार छोटे लाल पुत्र स्वo पन्ना लाल जो कि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मेवली गांव का रहने वाला था , उसने माइक्रो फाइनेंस व कैशफार इंडिया जैसी कम्पनी से कर्ज लिया था , जिसको अदा करने के लिए कम्पनी द्वारा उसके ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था , जिसको अदा करने के लिए वह परेशान चल रहा था , उसने टेंशन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , वही परिजनों का कहना है कि माइक्रो फाइनेंस व कैशफार इंडिया समूह वाले अपना पैसा मांगने आ रहे थे , जिससे युवक बहुत परेशान चल रहा था , जब घर पर कोई नही था तो युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ,