मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मझवां विधानसभा उपचुनाव में प्रचार का संभाला मोर्चा
मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पार्टी के प्रति कितने समर्पित है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए, आज से मझवां विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया, भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए घर घर जाकर वोट मांगने का मोर्चा संभाल लिया, ये बात अलग है कि भाजपा ने अभी तक मझवां विधानसभा के उपचुनाव में अपने प्रत्याशी घोसित नही किया, लेकिन मोर्चा संभाल लिया, लेकिन पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने प्रचार का मोर्चा आज से ग्राम मोहनपुर, भवरख आदि गांवों से शुरू कर दिया , लोगो से जनसंपर्क करते हुए भाजपा एवं एनडीए के पक्ष मे वोट करने के लिए अपील करते हुए कहा कि मोदी जी और योगी जी के कुशल नेतृत्व मे देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास किया जा रहा है ,