मिर्ज़ापुर पुलिस मुठभेड़ में हत्या में आरोपी व 50 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र में 28 दिसम्बर को युवक की हत्या करने वाला 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच पुलिस की मुठभेड़ हो गयी , जिसमे 50 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने की बजह से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया , जानकारी के अनुसार थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम पतार स्थित पहाड़ी पर बीते दिनों एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था , मृतक की पहचान श्यामसुंदर पुत्र बाधू मांझी उम्र करीब-30 वर्ष निवासी बाघेड़ी पुरूषोत्तमपुर थाना अदलहाट के रूप में हुई थी , हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार , एसओजी व स्वाट/सर्विलांस टीम गठित किया था , भौतिक तथा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर अजय कुमार यादव उर्फ निरहू पुत्र मंगरू निवासी अचारजी पोखरा उस्मानपुर थाना चुनार को गिरफ्तार किया गया , जबकि घटना को अंजाम देने वाला 50 हजार के ईनामिया अशोक कुमार यादव की तलाश कर रही थी , की बीती रात 50 हजार के ईनामिया अशोक यादव पुत्र नखड़ू यादव निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी , अभियुक्त अशोक यादव के पैर मे गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया , जिसके पास से 1 अवैध तमंचा 315 बोर 1 जिंदा व 1 खोखा पुलिस ने बरामद किया , पूछताछ में आरोपी ने घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजीश का होना बताया ,