मिर्ज़ापुर पुलिस ने लड़की को भगाने के आरोप में एक महिला सहित दो गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली पुलिस ने आज नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में एक महिला सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस द्वारा बताया गया कि बालिका को शादी के लिए बहला फुसलाकर भगाने वाले अभियुक्त और अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया , दरसल बीते 26 फरवरी को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर घर से भगाने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई थी , जिसके आधार पर थाने पर धारा 363,366 भादवि पंजीकृत किया गया था , जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए , नामजद 02 अभियुक्त देव तिवारी पुत्र कोमल प्रकाश तिवारी निवासी बरिया घाट थाना कोतवाली शहर और एक अभियुक्ता 2. रूपाली सोनी पुत्री दिनेश कुमार वर्मा निवासिनी कुशवाहा नगर थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाई पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,