मिर्ज़ापुर पुलिस ने पिकअप और बोलेरो में छिपाकर ले जा रहे तीन गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर पुलिस ने पिकअप और बोलेरो में छिपाकर ले जा रहे तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश से चल रही कार्यवाही आज प्रभारी स्वाट/सर्विलांस राजेश जी चौबे , प्रभारी एसओजी सतेन्द्र यादव व प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा थाना कछवां की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से पिकअप UP 70 KT 9346 और बोलेरो UP 16 AY 1090 में भर कर ले जा रहे 50 कि.ग्रा. गांजा साथ ही तीन गांजा तस्कर 1.गायत्री प्रसाद उर्फ जय प्रकाश बिन्द पुत्र मंगरू प्रसाद निवासी कलना गहरवार थाना विन्ध्याच , 2. संदीप उर्फ बाबूलाल केशरवानी पुत्र राजकुमार केशरवानी निवासी ग्रा0घटवा तरौली थाना करछनां प्रयागराज , 3. करमवीर यादव उर्फ टुनटुन पुत्र परमानन्द निवासी ग्रा0डलटोली थाना तुमला जिला जसपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया , पकड़े गए वाहन को 207 एमवी एक्ट में पुलिस ने सीज कर दिया , पकड़े गये तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा छत्तीसगढ़, उड़ीसा व अन्य प्रान्तों से चार पहिया वाहनों में गांजा छिपाकर लाते है , मिर्ज़ापुर व आसपास के जनपदो में बेचने का कार्य किया करते है ,