मिर्ज़ापुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने व उसके साथ दुष्कर्म करने वाले को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार 3 दिसम्बर को थाना लालगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी , पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता से लिया गया , परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज पुलिस ने अभियुक्त राजू पुत्र रामविलास निवासी बहुति बरसईता थाना लालगंज को गिरफ्तार किया , पंजीकृत मु0अ0सं0-341/2022 धारा 363,,376(3),506 भादवि व 3(ख)/4 पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा ,