मिर्ज़ापुर पुलिस ने दो हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार कब्जे से 27 लाख का हेरोइन बरामद
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से पुलिस ने दो हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 27.5 लाख का मादक पदार्थ बरामद किया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान दोनो हेरोइन तस्कर को मीडिया के सामने पेश कर खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है , थाना कोतवाली देहात , स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों 1.हरिवंश चौहान पुत्र शोभनाथ चौहान निवासी हर्दी मिश्र थाना लालगंज व 2.राहुल गोंड पुत्र शिवचरन गोंड निवासी बहुती थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया , जिनके कब्जे से कुल 275 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 27.5 लाख बरामद किया गया , ये तस्कर बाहर से मादक पदार्थ हेरोइन लाकर बेचने का काम किया करते है , तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो वाहन संख्याः UP 63 W 3039 का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में उसे भी सीज किया गया , गिरफ्तार दोनो तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा गया ,