मिर्ज़ापुर पुलिस ने गैंगेस्टर के दो शातिर अपराधियो को किया गिरफ्तार आपराधिक इतिहास लम्बा है
मिर्ज़ापुर पुलिस ने आज गैंगेस्टर एक्ट के 20-20 हजार के ईनामिया दो शातिर अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा , दोनो अपराधियो का आपराधिक इतिहास काफी लम्बा बताया गया , मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में पड़री थाना प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर 20-20 हजार के दो ईनामियां अभियुक्तों 1. निरंजन यादव उम्र करीब-22 वर्ष । 2.बबलू यादव उम्र करीब-24 वर्ष पुत्रगण स्व0रामबली यादव निवासी अकसौली थाना पड़री को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुये जेल भेजा , पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तगण पेशेवर एवं शातिर किस्म के वाहन चोरी करने के अभ्यस्त अपराधी हैं , जिनके विरूद्ध मिर्ज़ापुर व भदोही में चोरी सहित अन्य धाराओं में कई मुकदमा पंजीकृत है , मिर्ज़ापुर पुलिस द्वारा पूर्व में इनके कब्जे से चोरी की 13 मोटर साइकिल भी बरामद कर चुकी है ,