मिर्ज़ापुर पुलिस ने ऑनलाइन खाते से ठगी करने वाले गैंग के दो आरोपी को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर चुनार पुलिस ने ऑनलाइन खाते से पैसे की ठगी करने वाले गैंग के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया , जो मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले है , ये गैंग लोगो को झांसे में लेकर उनके खाते से पैसा निकालकर फर्जी नाम से खोले गए खातों में पैसा ट्रान्सफर कर उससे मौज किया करते थे , बीते 2 नवम्बर को जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधिक्षक को चुनार सद्दूपुर की रहने वाली शिप्रा सिंह पुत्री अरूण कुमार सिंह ने अपने यूनियन बैंक व इण्डियन बैंक के दो खातों से ऑनलाइन धोखाधड़ी व जालसाजी कर निकाली गयी धनराशि के सम्बन्ध में तहरीर दिया था , पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर इलेक्ट्रानिक साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी 1.राजू कुमार पुत्र सुभाष महतो निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली 2.नवीन मित्तल पुत्र रामबाबू मित्तल निवासी T-138 टी ब्लॉक शुक्र बाजार उत्तम नगर ग्राउण्ड नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया , दोनो अभियुक्तो के कब्जे से ऑनलाइन फ्राड करने में इस्तेमाल होने वाले कई सामानों को बरामद कर जेल भेजा , गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इनका एक संगठित गैंग है फर्जी बैंक खाता खोलकर उन खातों में गैंग के अन्य सदस्य लोगो से ऑनलाइन ठगी कर पैसा जमा करवाते है , उन पैसो को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसपर करते उससे शॉपिंग किया करते थे ,