मिर्ज़ापुर पुलिस की 50 हजार के ईनामी बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर पुलिस की 50 हजार के ईनामी बदमाश के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ , हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 5 वर्षों से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया , पुलिस जानकारी के अनुसार वांछित और इनमिया अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अभियुक्त लल्लन मौर्या पुत्र स्व0 सीताराम मौर्या निवासी गोरथरा थाना मड़िहान जिसके ऊपर 50 हजार रू0 का इनाम घोषित किया गया था , जो पिछले 5 वर्षों से फरार चल रहा था , हल्की मुठभेड़ के बाद अभियुक्त लल्लन मौर्या को गिरफ्तार कर लिया गया , बताया गया कि थाना मड़िहान , स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र में दबिश दी गयी , इस दौरान अभियुक्त लल्लन मौर्या द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किया , परन्तु पुलिस टीम द्वारा स्वयं को सुरक्षित रखते हुए हल्की मुठभेड़ के बाद अभियुक्त लल्लन मौर्या को गिरफ्तार कर लिया गया , गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया ,