मिर्ज़ापुर पुलिस का उच्च अधिकारी बन पुलिस अधीक्षक से लेकर SHO को फोन करने वाला गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जिगना पुलिस ने एक ऐसे फर्जी पुलिस के उच्च अधिकारी को आज गिरफ्तार किया जो अपने आप को DIG बताकर अन्य कार्यो के लिए पुलिस अधीक्षक से लेकर थानाध्यक्षो को फोन किया करता था , पुलिस जानकारी के अनुसार आज थाना जिगना पुलिस द्वारा अभियुक्त रविन्द्र कुमार उर्फ बब्लु पुत्र स्व0 भगवानदास निवासी ग्राम खह्मनपुर थाना जिगना को गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त अपने आप को विभिन्न उच्चाधिकारीयों के कार्यालय में काम करना बताकर अधिनस्थ कार्यालयों में सम्पर्क स्थापित कर कर्मचारीयों को फोन करके धमकी दिया करता था , साथ ही गैर कानूनी कार्य करने के लिए पुलिस के अधिकारियों बोलता था , साथ ही अभद्र भाषा का भी बात करने में प्रयोग करता था , पुलिस ने फर्जी पुलिस उपमहानिरीक्षक बन फोन करने वाले अभियुक्त रविन्द्र को गिरफ्तार कर थाना जिगना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया ,