मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा का लिया जायजा
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यव्यस्था का जायजा लिया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा नगर के विभिन्न मुहल्लों में भारी पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया , इस दौरान सड़क के दुकानदारों , महिलाओं , व आने-जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर सुरक्षा का एहसास कराया गया , साथ ही सन्दिग्ध वाहनों और व्यक्तियों का चेकिंग कराया , उन्हीने कुछ लोगो को खुले में शराब ना पीने की हिदायत दिया , तो अतिक्रमण करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया , उक्त भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर , अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन , क्षेत्राधिकारी नगर , क्षेत्राधिकारी सदर , क्षेत्राधिकारी लालगंज , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर सहित भारी संख्या में पुलिस के अन्य और अधिकारी मौजूद रहे ,