मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने 152 लोगो को सौंपा स्मार्ट मोबाइल फोन चहके सभी के चेहरे
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के 152 लोगो को बारी बारी से स्मार्ट मोबाइल फोन सौंपा , मोबाइल फोन पाकर सभी लोगो के चेहरे चहकने लगे , पूरी खबर हम आपको विस्तार से बताते है , दरसल जनपद के 152 लोगो के स्मार्ट मोबाइल फोन पिछले दिनों गुम हो गए थे , जिसकी सूचना हर मोबाइल धारक ने अपने सम्बंधित थाने पर दर्ज कराया था , पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल फोन के संम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण व उनकी शीघ्र बरामदगी के लिए , अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति व क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी स्वाट सर्विलांस और पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए , 152 कीमती स्मार्ट फोन की बरामदगी कर लिया , बरामद हुए मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक ने उसके स्वामियों को पुलिस लाइन के सभागार में अपने हाथों से सौंपा , गुम हुए मोबाइल को पाकर सभी मोबाइल धारक के चेहरे खुशी से चहकने लगे , बरामदगी करने वाली प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपये का पुरस्कार से पुरस्कृत किया ,