मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने राजगढ़ की महिला सिपाही को किया निलम्बित एक सिपाही पर झूठा छेड़छाड़ का लगाई थी आरोप
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन ने थाना राजगढ़ पर तैनात महिला महिला आरक्षी छाया को अनुशासनहीनता बरतने के गंभीर आरोप के निलम्बित कर दिया, दरसल पूरा मामला दो दिन पहले का है, महिला महिला आरक्षी छाया को थाने पर तैनात एक सिपाही रात को दबिश देने के लिए बार बार फोन किया, नही उठने पर सिपाही उनके रूम पर गया और दरवाजा पिटता रहा, लेकिन महिला सिपाही नही उठी, डियूटी रजिस्टर में सिपाही ने महिला सिपाही के खिलाफ लिख दिया, सुबह होते ही महिला सिपाही की ओर से सोशल मीडिया पर एक पत्र लिखकर वायरल किया गया, जिसमे सिपाही पर छेड़छाड़ का आरोप लगया गया , पुलिस अधीक्षक ने पत्र को संज्ञान लेते हुए जब जांच कराई तो सारा मामला सीसीटीवी फुटेज में साफ हो गया, की महिला सिपाही द्वारा लगाए गए आरोप झूठा निराधार है, उसी मामले में आज पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन ने थाना राजगढ़ पर तैनात महिला महिला आरक्षी छाया को अनुशासनहीनता बरतने के गंभीर आरोप के निलम्बित कर दिया,