मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक धनतेरस पर्व पर पुलिस व पीएसी बल के साथ किया रूट मार्च
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने धनतेरस पर्व के अवसर पर भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ नगर क्षेत्र के रूट मार्च किया , रूट मार्च के दौरान नगर क्षेत्र में भीड़ भाड़ वाले इलाको व बाजारों , दुकानदारों , सर्राफा व्यापारियों तथा व्यवसायी बन्धुओं से संवाद स्थापित कर जानकारी लेते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया , पटाखों के बिक्री के लिए निर्धारित स्थानों पर चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के बारें में जानकारी लेते हुए सुरक्षा सुरक्षा के मद्देनजर बालू , पानी , फायर इंस्टिंग्यूसर इत्यादि के व्यवस्था को पर्याप्त रुप से बनायें रखने के निर्देश दिया , उन्होंने बताया कि जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर महिला थाना प्रभारी व एंटी रोमियों पुलिस बल लगातार भ्रमणशील है , जिनके द्वारा नगर क्षेत्र में भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्धों की चेकिंग व पूछताछ कर महिलाओं व बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारें अवगत कराया जा रहा है , पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ ने रूट मार्च के दौरान धनतेरस पर्व की शुभकामना देते हुए आगामी पर्व दीपावली की भी हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो स्थानीय पुलिस को तत्काल अवगत करायें ,