मिर्ज़ापुर पालिका परिषद ने कोविड के संभावित खतरे को देखते हुए कर्मचारियो के साथ किया बैठक
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने आज पालिका के प्रधान कार्यालय पर कोविड के संभावित खतरे को देखते हुए , अधिकारियो , सफाई निरीक्षकों , सफाई नायकों एवं अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया , बीते कुछ दिनों से कोविड संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा सभी को सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया जा रहा है , इसी क्रम में नगर पालिका ईओ ने भी अपने कर्मचारियों को मास्क लगाने और सफाई के दौरान ग्लब्स पहनकर ही कार्य करने का निर्देश दिया है , इसके साथ ही वार्डो में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और समय से कूड़े का उठान कर डंप साइट भेजने का निर्देश दिया गया , ईओ ने कहा कि कोरोना काल में पालिका के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका बेहद अहम थी , जब लोग कोविड़ संक्रमण के खतरे की वजह से डर अपने घरों में थे , तब ये सफाई कर्मचारियो नर अपनी जान की बाजी लगाकर नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे थे , आज हुए बैठक में सभी कर्मचारियों को कोविड को देखते हुए सावधानी बरतने का दिशा-निर्देश दिए गए , बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ , सफाई निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा , मधुसूदन सिंह , संजय श्रीवास्तव , संकल्प पाण्डेय सहित अन्य और लोग मौजूद रहे ,