मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मोदी जी के मन की बात को सुना
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ आज अपने कैम्प कार्यालय पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 95वाँ एपिसोड को सुना , रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के 95वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम तेजी से मन की बात के एपिसोड के शतक की ओर बढ़ रहे हैं , G-20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए गौरव की बात है , साथ ही तेलंगाना के हरिप्रसाद गारू द्वारा हाथ से बुनकर भेजे गये उपहार का भी जिक्र किया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में स्पेस में भारत की सफलता से लेकर,जी-20 में भारत की अध्यक्षता का ज़िक्र किया , उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूकता में सबकी जागरूकता का भी जिक्र किया , ड्रोन्स में भारत की तरक्की और युवाओ को स्पेस सेक्टर में रॉकेट भेजने तक कि बात कही , मोदी जी की भाजपा सरकार देश को लगातार उचाईयो और तरक्की की ओर जाते देखा जा सकता है , ये पूरे देशवासियों के लिए गौरव की बात है , इस मौके पर प्रीतम केशरवानी , अशोक सोनी , लालजी बम , राजेंद्र गुप्ता , सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ,