मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने महासफाई अभियान में अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत देख दिया बधाई
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने महासफाई अभियान के तीसरे दिन फतहा वार्ड में पहुचकर श्रमदान करते हुए , अपने पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को देखते हुए उंन्हे बधाई दिया , उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देश को सफल बनाने के लिए पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत किया है , जिसके लिए सभी लोगो को बहुत बहुत बधाई देता हूं , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल महासफाई अभियान के तीसरे दिन सभासद , भाजपा कार्यकर्ताओं एवं तमामं अधिकारियों , कर्मचारियों के साथ फतहा वार्ड पहुँचे , जहा उन्होंने फतहा रोड पर श्रमदान कर महाअभियान के अंतिम दिन झाडू लगाकर साफ-सफाई किया , आज़ादी के 75वे अमृत महोत्सव पर सूबे मुखिया योगी जी के निर्देश पर 75 जिलों के 750 निकायों में 75 घण्टो तक जीवीपी पॉइन्ट की साफ-सफाई कर सेल्फी पॉइंट बनाने का निर्देश दिया था , जिनके आदेशो का पालन करते हुए , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ नगर क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए रात दिन लगकर अभियान को सफल बनाया , अभियान के अंतिम दिन भी कर्मचारियों द्वारा जीवीपी पॉइन्ट पर सफाई का अंतिम चरण चल रहा है , नगर में दस बडे जीवीपी पॉइंट को चिन्हित किया गया था , जिसकी सफाई इन तीनो के भीतर पूरा कर लिया गया है , वही नपाध्यक्ष ने अपने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा तीन दिनों तक लगातार मेहनत की सराहना करते हुये उनको बधाई दिया , तीन दिनों तक चलने वाले इस महा अभियान में नगर के दस बडे जीवीपी पॉइन्ट पर से कूड़े का निस्तारण किया गया , वहा सेल्फी पॉइन्ट बनाया जा रहा है , इसके साथ ही इन स्थलो पर पौधारोपण का कार्य भी कराया जायेगा , उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील किया कि इन स्थलो पर कूड़ा न फेकने , उन्होंने आगे कहा कि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे है , और अपने आस-पास भी लोगो को जागरूक कर रहे है , इस मौके पर सभासद , भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ,