मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने निरीक्षण कर सीडब्ल्यूआर टंकी की सफाई का युद्धस्तर पर करने का दिया निर्देश
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज पालिका के अधिकारियों के साथ लालडिग्गी स्थित जलकल प्रांगण में चल रहे सीडब्ल्यूआर टंकी के साफ-सफाई निरीक्षण करने पहुचे , उन्होंने कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि कर्मचारियो की संख्या को बढ़ाकर युद्धस्तर पर सफाई अभियान किया जाए , ताकि हर हाल में सातों वार्डो में सोलह दिसम्बर तक जलापूर्ति बहाल किया जा सके , किसी भी कीमत पर अब समय आगे नही बढ़ना चाहिए , हम आपको बता दे कि सात वार्डो में पीने के पानी को सप्लाई करने वाली सीडब्ल्यूआर टंकी बीते कई सालों से उसका साफ-सफाई कार्य गंगा प्रदूषण के द्वारा नही किया गया , जिसकी साफ-सफाई बीते सात दिसम्बर से सीडब्ल्यूआर टंकी के मरम्मत और सफाई का कार्य किया जा रहा है , जिसके कारण नगर के इन सात वार्डो में जलापूर्ति बाधित है , पहले तो गंगा प्रदूषण के अधिकारियों द्वारा ग्यारह दिसम्बर तक सीडब्ल्यूआर टंकी की सफाई और मरम्मत कार्य को पूरा कर लेने का भरोसा दिया था , लेकिन कई सालों से सीडब्ल्यूआर टंकी की सफाई न होने के कारण उसमें भारी मात्रा में शिल्ट जमा हो गया , जिसको पूरी तरह से निकालकर साफ करने की वजह से 16 दिसम्बर तक का समय मांगा गया , आज नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल सीडब्ल्यूआर टंकी के सफाई का निरीक्षण करने पहुचे , उन्होंने कड़े शब्दों में गंगा प्रदूषण अधिकारियों से कहा कि हर हाल में 15 दिसम्बर तक सफाई और मरम्मत का कार्य पूरा हो जाना चाहिए , नपाध्यक्ष ने कहा कि सात वार्डो में सीडब्ल्यूआर टंकी की सफाई के कारण जलापूर्ति बाधित है , आज निरीक्षण कर गंगा प्रदूषण के अधिकारियों को 15 दिसम्बर तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है , ताकि सोलह दिसम्बर तक सभी वार्डो में जलापूर्ति सामान्य हो सके , इस मौके पर गंगा प्रदूषण अधिशासी अभियंता संजय कुमार , जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा , गंगा प्रदुषण सहायक अभियंता अबरार अहमद , अवर अभियंता जलकल जटाशंकर पटेल , के साथ सहित सम्बंधित ठेकेदार एवं अधिकारीगण मौजूद रहे ,