मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने चलाया महासफाई अभियान कार्यक्रम के दूसरे दिन रुखड़घाट से किया शुरुआत
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों से 1 दिसम्बर से नगर क्षेत्र में महासफाई अभियान कार्यक्रम चालू किये है , पहले दिन नगर के दस चिन्हित जीवीपी स्थलों की देर रात तक चलता रहा , कार्यक्रम के दूसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियो के साथ रुखड़घाट पहुचकर यहा भी महासफाई अभियान कार्यक्रम में अपना श्रमदान किया , आज सुबह नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल सभासद , भाजपा कार्यकर्ताओं एवं तमामं अधिकारियों , कर्मचारियों के साथ रुखड़घाट वार्ड के शास्त्री पुल स्थित सामुदायिक शौचालय के बगल में जीवीपी पॉइंट पर झाड़ू लगाकर श्रमदान कर महासफाई अभियान के दूसरे दिन की शुरुआत किया , पहले दिन यानी कल जीवीपी पॉइन्ट संगमोहाल फलमंडी पर श्रमदान कर महाअभियान का शुभारंभ किया था , आज़ादी के 75वे अमृत महोत्सव पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 75 जनपदों के 750 निकायों में 75 घण्टो तक जीवीपी पॉइन्ट की साफ-सफाई कर सेल्फी पॉइंट बनाने का निर्देश दिया है , उसी क्रम में नगर में जीवीपी पॉइन्ट पर कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है , इन तीनो दिनों के लिए नगर के सफाई निरीक्षकों , सफाई नायकों , सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में
लगाई गयी , साथ ही जेसीबी , ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्य संसाधनों को इस अभियान में लगाया गया है , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस महा अभियान में नगर के दस बडे जीवीपी पॉइन्ट पर से कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है , पहले दिन संगमोहल फलमंडी , बरौंधा , मुकेरी बाजार सहित अन्य जगहों पर कूड़े को हटाकर सेल्फी पॉइन्ट बनाया जा रहा है , तो वही दूसरे दिन शास्त्री पुल स्थित शौचालय के बगल में पड़े कूड़े को हटवाया जा रहा है , इसके साथ ही इन स्थलो पर पौधारोपण का कार्य भी कराया जायेगा , स्थानीय निवासियों से इन स्थलो पर कूड़ा न फेकने की अपील भी की जा रही है , इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता , स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी संजय सिंह , स्वच्छ भारत डीसी हिमांशु केशरवानी , सफाई निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा के साथ सफाई नायक व कर्मचारीगण मौजूद रहे ,