मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष नगर में बहा रहे है विकास की गंगा आज 27 कार्यो का फिर किया शिलान्यास
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने नगर पालिका क्षेत्र के चारो तरफ लगातार विकास कार्यो की गंगा गंगा को बहाते हुए , आज पुनः 27 नये निर्माण कार्यो का शिलान्यास कर विकास पुरुष की श्रेणी पर ऐसा दबदबा बनाया , जो शायद किसी भी जनप्रतिनिधियों के लिए तोड़ना नामुमकिन होगा , अभी कुछ दिनों पहले ही एक साथ 26 कार्यो का शिलान्यास किया था , आज पुनः 27 कार्यो का शिलान्यास , मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के लिस्ट में देश आजादी के बाद का सबसे बड़ा इतिहास नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नाम सुनहरे अक्षरों दर्ज हो गया है , आज जो 27 कार्यो का पालिका अध्यक्ष ने शिलान्यास किया है , उसमें वार्डो में सीसी रोड , नालियो सहित कई अन्य कार्य शामिल है , उन्होंने कहा कि जनता के लिए 15वे वित्त के लगभग एक करोड़ की लागत से नगर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्य होगा , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल आज पालिका के प्रधान कार्यालय पहुँचे , जहां नपाध्यक्ष ने नगर के विकास को और गति देने के लिये 15वे वित्त योजनान्तर्गत सत्ताइस कार्यो का तमामं भाजपा कार्यकर्ताओं , सभासदों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में फीता काटकर एक साथ शिलान्यास किया , नगर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो की रफ्तार को बढ़ाते हुए , जनता की मांग को अमलीजामा पहनाया , अभी कुछ दिनों पहले भी लगभग तीन करोड़ रुपये के 26 कार्यो का सिटी क्लब के प्रेक्षा गृह में शिलान्यास किया था , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि नगर के कई वार्डो में सीसी सड़क निर्माण , इंटरलॉकिंग , नाली के ढ़क्कन , रिटेनिंगवाल , नाली मरम्मत जैसे कार्यो को कराया जायेगा , तीन दिनों के बाद इन जगहों पर कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा , जिसे लगभग दो महीनों के भीतर पूरा भी कर लिया जायेगा , हमने पांच सालों के अन्दर नगर की दशा और दिशा दोनो बदलने का कार्य आप जनता की दी हुई ताकत के बदौलत ही किया है , आपका सेवक बनकर नगर की तमाम गलियो में सीसी सड़क , हर सड़क , हर गली मोहल्लों में कई हजार स्ट्रीट लाइट , पार्को का सुंदरीकरण , लगभग हर गली में मिनी टयूबवेल , बोरिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया है , नगर के विकास को लेकर आज भी सत्ताइस कार्यो का शिलान्यास किया गया है ,15वे वित्त के लगभग एक करोड रुपयों से नगर के विभिन्न वार्डो में कार्य कराया जायेगा , कुल मिलाकर जिन 53 कार्यो का शिलान्यास किया है , उसके लिए अधिकारियों को दो महीनों के भीतर कार्य पूरा करवाने के भी निर्देश दिया गया है , इस मौके पर उत्तर कुमार मौर्या , दिनेश तिवारी , उमेश गुप्ता , महेश वर्मा , प्रीतम केशरवानी सहित कई वार्डो के सभासद , और पालिका के अधिकारीगण मौजूद रहे ,