मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष गरीब व मध्य वर्गीय परिवार को ध्यान में रखते हुए नगर में दिया बड़ा सौगात
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर क्षेत्र में रहने वाले हर वर्ग के जनता के प्रति कितने गम्भीर रहते है , इसका जीता जागता उदाहरण तो आप सभी लोगो से छुपा नही है , इस बार उन्होंने गरीब और मध्य वर्गीय परिवार में होने वाले शादी विवाह कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए , उनके सपने को साकार कर एक बड़ा ही शानदार सौगात के रूप में पालिका की ओर से बेहतरीन लान दिया , जो कम पैसे में गरीब और मध्य वर्गीय परिवार के साथ हर वर्ग के लोग अपने बच्चों के शादी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमो को भव्य लान से करके अपने सम्मान को समाज मे ऊंचा कर सकते है , की हमने अपने बच्चों की शादी लान से किया , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सिटी क्लब के मैदान में बनकर तैयार हुते प्रेक्षा गृह का उदघाट्न कर दिया , नगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ हुए विकास कार्यो के लिये पालिका अध्यक्ष को समाजसेवियों द्वारा अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया , हम आपको बताते चले कि मंगलवार को नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल , अधिशासी अधिकारी , और स्थानीय सभासद एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी रोड सिटी क्लब पहुचकर नवनिर्मित प्रेक्षा गृह का फिता काटकर लोकार्पण करते हुए उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र की जनता शादी-विवाह , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग , बैठक एवं किसी भी प्रकार के आयोजन के लिये इस प्रेक्षा गृह को उचित दर पर बुक करा सकेंगे , गरीब और मध्य वर्गीय परिवार भी अब लान से अपने बच्चों का शादी विवाह शानदार तरीके से कर सकते है , प्रेक्षा गृह का रख रखाव अच्छे तरीके से किया जा सके , इसके लिए नपाध्यक्ष ने इस प्रेक्षा गृह को थर्ड पार्टी को टेंडर करके देने का निर्णय लिया है , इस प्रेक्षा गृह में चार कमरे , एक बड़ा हाल वातानुकूलित ऑडिटोरियम , खुला मैदान के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं से इसे तैयार करवाया गया है , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि जनहित में वैसे तो मेरे द्वारा कई विकास कार्य कराये गये है , लेकिन वर्तमान समय मे गरीब तबकों के शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों की जरूरतों को देखते हुये इस प्रेक्षा गृह के निर्माण का फैसला किया गया था , इस प्रेक्षा गृह का निर्माण पूरा होने से गरीब वर्ग के लोगो को ध्यान में रखकर हर सुविधा से लैस कर तैयार कराया गया है , ताकि अन्य धर्मशालाओं को बुक कराने में उनके लाखों के खर्च को बचाया जा सके ,