मिर्ज़ापुर पड़री पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना पड़री पुलिस ने आज गैंगेस्टर एक्ट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पड़री पुलिस ने धारा 3 (1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम में त्वरित कार्यवाही करते हुए , थाना पड़री क्षेत्र से गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आशुतोष कुमार शर्मा पुत्र मेवालाल शर्मा निवासी चौहानपट्टी थाना पड़री को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा , पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त आशुतोष कुमार शर्मा गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भौतिक एवं आर्थिक लाभ के लिए वाहनों की चोरी कर उसे बेचने का कार्य किया जाता है ,