मिर्ज़ापुर पटेहरा दीपनगर में अराजक तत्वों ने भीमराव अम्बेडकर की उखाड़ी मूर्ति ग्रामीणों में आक्रोश
मिर्ज़ापुर थाना सन्तनगर क्षेत्र के पटेहरा दीपनगर चौराहे पर स्थित अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर जी की प्रतिमा को किसी अराजक तत्वों द्वारा बीती रात उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी गयी, डॉo भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को उखाड़े जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गयी, सूचना मिलते ही भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, तथा अम्बेडकर पार्क में पुनः नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है,