मिर्ज़ापुर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष ने आज जनपद में कई कार्यक्रमो में किया शिरकत
मिर्ज़ापुर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के कई अलग अलग कार्यक्रमो में पहुचकर शिरकत किया , निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अपने कार्यक्रमो की शुरुआत नगर के मिशन कम्पाउण्ड के एस.एन.पब्लिक स्कूल से किया , जहा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर परीक्षा के एग्जाम वारियर्स कार्यक्रम मे शामिल हुए , निवर्तमान पालिका अध्यक्ष के कार्यक्रम में पहुचने पर कार्यक्रमो के अतिथियों द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया , तो वही दूसरी तरफ पड़री बाजार मे भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजेश सोनकर के यहाँ आयोजित गृहप्रवेश मे शामिल हुए , उसके बाद ग़ैपुरा मण्डल के सरौई ग्राम मे नवनीत तिवारी के यहाँ पहुचकर मुण्डन संस्कार में शामिल हुए , वहा से निकलकर विंध्याचल के बिड़ला गेस्ट हाउस मे नर्मदा प्रसाद भट्ट के यहाँ लड़के की शादी में शामिल होकर अपना आशीर्वाद देकर जंगी रोड के शगुन लाँन मे पूर्व सभासद राकेश यादव के यहाँ लड़की की शादी समारोह मे शामिल हाकार अपना आशीर्वाद दिया ,