मिर्ज़ापुर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष आज विभिन्न क्षेत्रों में शोक सभा पूजा से लेकर जन्मोत्सव में हुए शामिल
मिर्ज़ापुर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कई दुःखद परिजनों के घर पहुचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , तो दूसरी ओर रुद्राभिषेक के पूजा में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद लेकर बच्चों के जन्मोत्सव में शामिल होकर उनके उज्ववल भविष्य की कामना किया , निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जैसे पहले लोगो के दुःख सुख के भागीदार बनते थे , वैसे ही आज भी जनपद के हर विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए एक अच्छे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में चर्चित है , जिसका जीता जागता उदाहरण है कि प्रति दिन जनपद वासी उंन्हे दर्जनों कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित करते है , मनोज जी की हर जनमानस के सुख दुःख में बराबर से शामिल होते है , आज उन्होंने कोन मण्डल के जगापट्टी ग्राम मे गुलाब मौर्या के निवास पर पहुचकर उनके भाभी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया , तो वही कोन मण्डल के लखनपुर ग्राम मे सरजू सरोज के निवास पर भी शोक व्यक्त करने पहुचे , आज निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष ज्यादातर दुःखद परिजन के निवास पर पहुचे , नगर के चेतगंज वार्ड मे मोनू शर्मा के यहाँ भी पहुचकर शोक व्यक्त किया , तो नगर के ही घुरहुपट्टी वार्ड मिशन कम्पाउंड मे जितेन्द्र सिंह के निवास पर पहुचकर उनकी पत्नी के निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गुरुसण्डी के मसारी ग्राम मे शशिभूषण पाण्डेय के यहाँ रुद्राभिषेक व भोज कार्यक्रम मे शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया , नगर के दुर्गा देवी पर रामबाबू के यहाँ जन्मोत्सव समारोह मे शामिल होकर बच्चों को आशीर्वाद दिया , देते हुए मीनू खत्री व अभिषेक केशरवानी के यहाँ शादी समारोह पूर्व होने वाले महिला संगीत में शामिल हुये , इसके साथ ही आधा दर्जन के करीब अन्य कार्यक्रमो में शिरकत किया ,