मिर्ज़ापुर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष आज दर्जनो शादी समारोह के साथ कई शोक सभा में पहुचे
मिर्ज़ापुर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल का आज सबसे व्यस्त दिन रहा , एक ओर जहा वो दर्जनो शादी समारोह में पहुचकर वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया , तो वही कई लोगो के निवास पर पहुचकर उनके दुःख में शामिल होकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , सर्व प्रथम भिस्कुरी मे खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के समन्वय से उ0प्र0 दिवस पर आयोजित जनपद स्तरीय ओपेन पुरुष वर्ग फुटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता मे शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया , तो नगर के गणेशगंज वार्ड मे विवेक जायसवाल के निवास पर पहुचकर तेरहवी मे शामिल होकर अपना शोक प्रकट कर गजिया टोला में खत्री धर्मशाला पहुच रविन्द्र खत्री के यहाँ तेरहवी मे शामिल हुए , नगर के पक्का पोखरा कैलाशपूरी कॉलोनी मे राजपति ओझा के यहाँ जन्मोत्सव में शामिल होकर आशीर्वाद देकर नगर के जयनाथ उत्सव भवन मे हजारी लाल सोनकर के यहाँ लड़की की शादी शामिल हुए , वहा से निकल कर सुरेश उत्सव लाँन मे देवरी ग्राम प्रधान राजीव सिंह के यहा लड़की की शादी में शामिल हुए , वापस में अनगढ़ रोड आशीष गुप्ता की शादी के वर्षगांठ में पहुचकर आशीर्वाद दिया , इसी तरह सोनी धर्मशाला में पुरन कुमार गुप्ता के यहा लड़की की शादी में शामिल होकर आशीर्वाद दिया , इसके अलावा कोणार्क होटल जंगीरोड , राजश्री पैलेस लालडिग्गी , साहू धर्मशाला इमामगंज के शादी समारोह में शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद देने का कार्यक्रम देर रात तक जारी रहेगा ,