मिर्ज़ापुर नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कई प्रस्तावित कार्यों का आज किया शिलान्यास
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज 15वे वित्त योजनांतर्गत के कई प्रस्तावित कार्यों का धुंआधार शिलान्यास कर जनता को दिया सौगात , बीते दिनों नगर के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या को देखते हुये पालिका अध्यक्ष ने 15वे वित्त योजनांतर्गत मिनी नलकूप , नलकूप रिबोर , वाटर कूलर , रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम अधिष्ठापन को पास कराया था , जनता से जुड़ी बड़ी समस्याओं को हल करने के लिए , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सुबह तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं , पालिका अधिकारियों के साथ लालडिग्गी के जलकल कार्यालय पहुंचे , जहा पर उन्होंने 15वे वित्त योजनांतर्गत मिनी नलकूप , नलकूप रिबोर , वाटर कूलर , रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम अधिष्ठापन के प्रस्तावित कार्यों का फीता काटकर शिलान्यास किया , जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि विंध्याचल में चामुंडा देवी से परशुराम घाट के बीच एवं पक्केघाट से बाबूघाट के बीच मिनी नलकूप का अधिष्ठापन किया जायेगा , इसके साथ ही नगर के बालक दास पोखरा के शायर माता मंदिर के पास , स्टेशन रोड , राजेंद्र नगर नैपुरवा , संगमोहाल साई मंदिर के पास एवं दक्षिणी सबरी के पूर्व सभासद के मकान के पास मिनी नलकूप को रिबोर किया जायेगा , नगर के डंकीनगंज चौराहा , मकरी खोह के शीतला मन्दिर , रतनगंज स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर , बुंदेलखंडी के अहिरानी गली , इमामगंज के दुर्गा मन्दिर और आर्यकन्या स्कूल के पास , तो वही कोतवाली वार्ड के शीतला मंदिर , धुंधिकटरा , भैरव मंदिर एवं नर्मदेश्वर नाथ मंदिर एवं घुरहूपट्टी वार्ड के सिटी क्लब और जिला पंचायत तिराहे पर नये वाटर कूलर का अधिष्ठापन किया जायेगा , नगर में भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के लिए सिटी क्लब और जलकल कार्यालय के प्रांगण में भी रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जायेगा , बरसात के पानी का जलसंचयन करने की दृष्टि से यह निर्णय लिया है , आगे पालिकाध्यक्ष ने कहा की वार्डो में जनता की समस्या को देखते हुए 15वे वित्त योजना के अंर्तगत सारे प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास किया गया है , नगर के इन सार्वजनिक स्थलों पर आमजन के लिए वाटर कूलर लगाने का फैसला लिया गया है , शिलान्यास के मौके पर कई सभासदों के साथ भाजपा के पदाधिकारीगण , कार्यकर्तागण और पालिका के तमाम अधिकारी मौजूद रहे ,