मिर्ज़ापुर नपाध्यक्ष की अध्यक्षता में नगर में विकास कार्यों समेत कई मुद्दों को लेकर हुई बोर्ड बैठक
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में आज सोमवार की सुबह नगर के लालडिग्गी स्थित पालिका के प्रधान कार्यालय पर बोर्ड की बैठक हुई, इस बैठक में सदन के सदस्यों द्वारा एक मत होकर वित्तीय वर्ष के बजट पर प्रस्ताव पारित किया, इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों नगर में सीसी, इंटरलॉकिंग सड़क, नाली, ढक्कन मरम्मत समेत कई विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की आगामी वित्तीय वर्ष को लेकर बजट पास हुआ है, जिससे नगर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों को कराया जायेगा, अभी कुछ दिनो पहले ही कई वार्डो में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया है, जिससे नगर में विकास कार्य को गति मिली है, इस मौके पर विभिन्न वार्डो के सभासद,पालिका के ईओ जी लाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ,