मिर्ज़ापुर नगर से आठ आवारा पशुओं को नगर पालिका की टीम ने पकड़ गौशाला भेजा
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर आज मंगलवार नगर क्षेत्र में एक बड़ा अभियान चलाकर सड़को पर घूम रहे आठ आवारा पशुओं को नगर पालिका की टीम ने पकड़ कर कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से उंन्हे गौशाला भेजा , ये अभियान आज नगर के जमुनिया , शिवपुर इलाको में चलाया गया , जिसमे कुल आठ आवारा पशुओं को पालिका के टीम ने पकड़ा , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता द्वारा बताया गया कि पिछले कई दिनों से नगर क्षेत्र में छुट्टा एवं पालतू गौवंशो को पकड़कर गौशाला भेजा जा रहा है , उसी क्रम में आज भी आठ आवारा पशुओं को पालिका के टीम ने पकड़ा , पालतू पशु अगर किसी के द्वारा स्वंयम का छोड़ा गया है , तो उसके पकड़े जाने पर उसके स्वामी से पालिका जुर्माना लगाकर वसूली की कार्यवाही भी कर रही है ,