मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद द्वारा वार्डो में फॉगिंग और एन्टी लार्वा का कराया छिड़काव
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद द्वारा संचारी रोगों के रोकथाम के लिए आज कई वार्डो में फॉगिंग और एन्टी लार्वा छिड़काव कराया गया , मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में ड़ेंगू के प्रकोप को देखते हुये नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर नगर के कई वार्डो में आज फॉगिंग करायी गयी , शासन स्तर पर नगर सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत लगातार संचारी रोगों के रोकथाम के लिए सफाई व्यवस्था को सुदृढ किया जा रहा है , आज डंगहर , संगमोहाल , पुरानी दशमी , गणेशगंज , बरौंधा , स्टेशन , घण्टाघर , संकटमोचन , भटवा की पोखरी , कोतवाली , त्रिमोहानी , चेतगंज , बाजीराव कटरा , महुवारिया , फतहा , रमईपट्टी , तरकापुर , शुक्लहा , घुरहुपट्टी , बसही वार्ड में एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया गया , इसके साथ ही प्रतिदिन रोस्टर वाइज फॉगिंग के अंर्तगत गुरुवार की रात्रि को भी पांच वार्डो में फॉगिंग करायी गयी थी , इस मौके पर ईओ ने कहा कि नगर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संचारी रोगों के रोकथाम के लिए पालिका के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन फॉगिंग और एन्टी लार्वा का छिड़काव वार्डों में कराया जा रहा है , इसके साथ वार्डो में सफाई अभियान चलाकर नालियो से घासों की कटाई , कूड़े का उठान करवाकर डंप साइट भेजा जा रहा है , ड़ेंगू मरीजो के घरों के आस-पास भी प्रतिदिन एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है ,