मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सेफ्टन मिल तिराहे पर चलाया स्वच्छता अभियान
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सभासद और अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के साथ डंगहर वार्ड के सेफ्टन मिल तिराहे पर श्रमदान करते हुए चलाया स्वच्छता अभियान , जिसमे स्थानीय नागरिकों ने भी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए खुलकर किया श्रमदान , दर्दल उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा एक दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक प्रदेश के 75 जनपदों में 75 घण्टो तक 750 निकायों में जीवीपी विलोपन को लेकर मेगा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है , मिर्ज़ापुर नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने सरकार के आदेशों का पालन करते हुए , आज सुबह सभासद , ईओ अंगद गुप्ता एवं स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर डंगहर वार्ड के सेफ्टन मिल तिराहे पर वृहद साफ-सफाई अभियान चलाया , मिर्ज़ापुर नगर पालिका के सभी वार्डो में सफाई निरीक्षको , सफाई नायकों और कर्मचारियों की मदद से जीवीपी पॉइंट पर विशेष साफ-सफाई किया गया , साथ ही जिन जगहों पर कूड़ा अधिक मात्रा था , वहां जेसीबी लगाकर सफाई कराया जा रहा है , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब करने के लिये पूरे प्रदेश के जनपदों में एक दिसंबर से तीन दिसम्बर तक 75 घंटे तक मेगा अभियान चलाकर जीवीपी विलोपन का कार्य किया जा रहा है , आज डंगहर वार्ड में श्रमदान कर अभियान की शुरुआत की गयीं है , पालिका के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जीवीपी पर कार्य करने के लिये निर्देशित कर दिया गया है , तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान में वृहद स्तर पर साफ-सफाई करायी जायेगी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में वार्ड में पड़े कूड़े की साफ-सफाई हो जाने के बाद जीवीपी फ्री प्रदेश (कचरा मुक्त) की घोषणा करेंगे , उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे है , वही ईओ अंगद गुप्ता ने कहा कि शासन के निर्देश पर अड़तीस वार्डो में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं , जीवीपी स्थलों का चिन्हीकरण कर जेसीबी लगाकर साफ-सफाई की जा रही है , सभी कर्मचारी कड़ी मेहनत कर शासन के मंशा को सफल करने में लगे हुये है , इस मौके पर सभासदपति शिवकुमार पटेल , कर निर्धारण अधिकारी अरविन्द कुमार यादव , स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी संजय सिंह , एवं अन्य और लोगो के साथ भाजपा के लोग भी शामिल रहे ,