मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजनाओं को पहना रहे है अमली जामा
मिर्ज़ापुर सरकार के विकास योजनाओं को अगर जनसेवक चाह ले तो अपनी सरकार की हर योजना को अपने क्षेत्र में दे सकता है , उसका जीता जागता उदाहरण है , मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जो विकास कार्यो को लेकर एकदम फिट बैठते है , जिन्होंने अपने पालिका क्षेत्र में हर जनमानस को वो सरकारी सौगात दिया , जिसके वो असली हकदार थे , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक गौशाला का शिलान्यास कर एक और विकास कार्य को अमली जामा पहना दिया , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल आज दोपहर रामपुर मड़वा पहुंचकर विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद पांच सौ गौवंशो के लिए गौशाला का फीता काटकर शिलान्यास किया , पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस गौशाला का निर्माण होने के बाद इसमें 500 गौवंशो को रख्खा जा सकेगा , जिसकी लंबाई लगभग सत्तर मीटर और चौड़ाई करीब पचास मीटर होगी , इस गौशाला में डॉक्टरों और स्टाफ के लिए रूम होगा , साथ ही भूसा शेड , चारा शेड , चारा कटर शेड , नाद , पानी के लिए बोरिंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं गौवंशों के लिये उपलब्ध होगी , उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंशों के लिये गौशाला का निर्माण प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है , जो पूरे प्रदेश में बनाये गये है , और कई नये गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं , आगे नपाध्यक्ष ने कहा कि इस गौशाला को कान्हा गौशाला के नाम से जाना जायेगा , जिसमे पांच सौ गौवंशो के रहने का इन्तेजाम होगा , गौशाला का शिलान्यास करने के बाद पालिका अध्यक्ष ने अधिकारियों और संबंधित निविदाकार को कान्हा गौशाला कार्य मे तेजी लाने का निर्देश भी दिया , इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तर कुमार मौर्या , उमेश गुप्ता , महेश वर्मा , प्रीतम केशरवानी के साथ कई सभासद और पालिका के अधिकारीगण मौजूद रहे ,