मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष का नगर क्षेत्र में लोकप्रियता का बढ़ता जा रहा है दायरा
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर क्षेत्र में विकास के दायरे को जिस तरह से आगे बढ़ाते हुए नगर की जनता को नई नई योजनाओ की सौगात दे रहे है , उंनके ऐसे बेहतर कार्य करने के लिए जनपद के कई समाजसेवी संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो में पालिका अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर लगातार सम्मानित किया जा रहा है , हर कोई नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल को अपनी नई दुकान , माल या फिर नये शोरूम जैसे किसी प्रकार की दुकान का उदघाट्न करवाने के लिए पालिका अध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर रहा है , जिससे उनकी लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है , आज उदघाट्न के क्रम को आगे बढ़ाते हुए अष्टभुजा में वयम जन सेवा केन्द्र का फीता काटकर उदघाट्न किया , वहा मौजूद जनसेवा केन्द्र के प्रभारी तौहीद अहमद और उनके पिता शकील अहमद द्वारा पालिका अध्यक्ष को अंगवस्त्र और माँ विंध्यवासिनी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया , जनसेवा केन्द्र पर सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य जैसे राशन कार्ड , आयुष्मान गोल्डेन कार्ड , जाती , आय निवास प्रमाण पत्र वृद्धा विधवा पेंशन , बैनर पोस्टर , बिजली बिल , डी टी यच रिचार्ज सभी कार्य उचित दाम पर किये जायेंगे , आस पास के लोगो का आसानी से सभी कार्य हो जाएगा , इस मौके पर ग्राम प्रधान भारत बिन्द , प्रदीप सोनकर , विनोद पाण्डेय , अनुज श्रीवास्तव , रविकर सिंह पटेल,सी०ए०सी जिला प्रबंधक रामेंद्र शुक्ला , शैलेन्द्र सिंह , मुजम्मिल अहमद , शमा परवीन के साथ और भी लोग मौजूद रहे ,