मिर्ज़ापुर नगर के कजरहवा पोखरा में गायब व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कम्प
मिर्ज़ापुर नगर के सिटी कोतवाली स्थित कजरहवा पोखरा में बीते दिनों गायब व्यक्ति का शव आज पोखरे में मिलने से हड़कम्प मच गया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित कजरहवा पोखरा में एक व्यक्ति का शव उतराया हुआ होने की सूचना पर मौके पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया , मृतक की पहचान घूरेलाल सोनकर पुत्र स्व0 फूलचन्र्ह सोनकर निवासी परमापुर टेडवा थाना कोतवाली शहर उम्र करीब-52 वर्ष के रूप में हुई , जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर दिनांक 03.03.2023 को उनके गायब होने की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी , पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है ,