मिर्ज़ापुर थाना हलिया पुलिस ने चोरी के 15 बंडल सरिया के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना हलिया पुलिस ने आज बिगत दिनों चोरी हुए 15 बंडल सरिया के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7.5 कुंतल चोरी गयी लोहे की सरिया को बरामद कर दोनो आरोपियो को भेजा जेल , थाना हलिया पर 26 अक्टूबर को अंकित पाण्डेय पुत्र चतुर्भुज पाण्डेय ठेकेदार निवासी रामपुर मांझा थाना करण्डा गाजीपुर ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम हथेड़ा में निर्माणाधीन कृषि गोदाम के लिए रख्खा 15 बंडल लोहे का छड़ किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया , पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा था कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से अभियुक्त 1-प्रदीप बिन्द पुत्र सतीश बिन्द निवासी रामपुर मांझा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर व 2-अरुण कुमार यादव पुत्र रामधनी यादव निवासी पूरवा औसान सिंह थाना हलिया को चोरी गयी 15 बंडल लोहे की छड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया , पकड़े गया एक अभियुक्त प्रदीप बिन्द वहीं पर चौकीदारी का कार्य भी करता था , गिरफ्तार दोनो को जेल भेजा गया ,