मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र में पैसा लेकर नाबालिग की शादी कराने वाले 11 गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र में पैसा लेकर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी कराने वाले 11 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , मिली जानकारी के अनुसार थाना राजगढ़ को सोनभद्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा सूचना दिया गया कि राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत मायके से वादी की पत्नी व उसकी सास द्वारा पैसा लेकर 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री की हापुड़ के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ शादी करायी जा रही है , सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर विवाह कार्यक्रम को रुकवाकर विवाह कार्यक्रम से 11 अभियुक्त 1.तुषार चौधरी (दूल्हा), 2.सुरेन्द्र चौधरी, 3.समरजीत, 4.भूपेन्द्र, 5.आलोक चौधरी, 6.विमल कुमार, 7.निक्की शर्मा, 8.अंकित कुमार, 9.राहुल, 10.राकेश सिंह, 11.अनीता देवी मध्यस्थता/अगुवा को गिरफ्तार कर लिया , पूछताछ अनीता देवी द्वारा बताया गया कि कन्या पक्ष के लोगो की गरीबी का फायदा उठाकर उनको पैसो का लालच देकर शादी के लिए राजी किया जाता है , वर पक्ष को बुलाकर पैसो का लेने देन कराते हुए शादी करायी जाती है , थाना राजगढ़ पर धारा 370 भादवि व 9/10 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा दिया गया ,