मिर्ज़ापुर थाना जमालपुर क्षेत्र में पांच लाख के अवैध गांजा के साथ एक अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जमालपुर क्षेत्र से आज पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये मूल्य के अवैध गांजा के साथ एक अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मुखबीर से मिली सूचना के आधार थाना जमालपुर क्षेत्र के भाईपुर बाजार से अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर विनोद यादव पुत्र गामा यादव निवासी मुडियारी बनतरवा थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर को 20 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी बाजारू कीमत करीब पांच लाख रुपये पुलिस द्वारा बताई गई, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा ,