मिर्ज़ापुर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे नगर पालिका अधयक्ष मनोज जायसवाल
मिर्ज़ापुर बथुआ टंडन कॉलोनी स्थित चंद्रलीला पैलेस में ताइक्वांडो डू एसोसिएशन द्वारा आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आज बतौर मुख्य अतिथि पहुचे नगर पालिका अधयक्ष मनोज जायसवाल का आयोजको द्वारा स्वागत करते हुए , पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर नगर पालिका अध्यक्ष को सम्मानित किया गया , ताइक्वांडो चैंपियनशिप का स्पॉन्सर शिप युवा शिक्षा विकास एवं खेल कूद समिति द्वारा किया गया , इस चैंपियनशिप में कई जिले के महिला और पुरूष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है , आयोजकों ने बताया कि सब जूनियर , कैडेट , जूनियर और सीनियर वर्गों के खिलाड़ियों के बीच चैंपियनशिप मैच खेला जायेगा , इस मौके पर नगर पालिका अधयक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि हमे खेल को खेल की भावना की तरह ही खेलना चाहियें , जो खिलाड़ी अनुशासन और खेलभावना की प्रतिबद्धता के साथ खेलता है , वही खेल में आगे बढ़ता है , जब आप खिलाड़ी जिलास्तरीय मैच में अच्छा खेलते है , तब आपको आगे खेलने का मौका मिलता है , ऐसे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर एवं विश्व स्तर पर अपने परिवार और शहर का नाम रौशन करते है , खेल को बढ़ावा देने के लिये जहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई कदम उठाये है , वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलो और खिलाड़ियों को बढावा देने के कारण ही भारत 2021 के ओलंपिक खेलों , कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है , इस मौके पर सभासदपति शिवकुमार पटेल , ताइक्वांडो अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव के साथ भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे ,