मिर्ज़ापुर ड्रमण्डगंज दुर्जनीपुर मोड़ के पास ट्रक ने टैक्टर को पीछे से मारा टक्कर एक कि मौत तीन घायल
मिर्ज़ापुर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र के दुर्जनीपुर मोड़ के सामने बीती देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सामने जा रहे टैक्टर को पीछे से टक्कर मार दिया , घटना में टैक्टर पर सवार एक 26 वर्षीय युवक कि मौत हो गयी , और तीन लोग घायल हो गये , बताया गया कि टैक्टर भूसा लाद कर जा रहा थी , तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत दुर्जनीपुर मोड़ के पास हाइवे पर सामने जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया , जिससे टैक्टर सवार श्रीराम पुत्र दसों लाल निवासी हनुमानगंज पहेतिया थाना कोरांव जनपद प्रयागराज उम्र लगभग-26 वर्ष की मृत्यु हो गई , तथा टैक्टर पर सवार तीन लोग घायल हो गये , जिसमे सरजू पुत्र मोतीलाल , विनोद पुत्र मनीजर , छोटकऊ पुत्र प्रसाद घायल हो गये , सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व ड्रमण्डगंज पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाते हुए मृतक श्रीराम उपरोक्त के शव तथा ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा पूरा किया गया ,