मिर्ज़ापुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 25 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम में पहुंचे मड़िहान विधायक
मिर्ज़ापुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आज 25 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया था, दरसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश मे आज 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 12 फार्मासिस्टो को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ से वितरण समारोह का लाइव प्रसारण किया गया, इसी परिपेक्ष्य मे मिर्ज़ापुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधी शामिल हुए, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल ने चयनित 25 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कहा कि माननीय योगी जी की सरकार मे निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से नौकरी दी जा रही है, उसके बाद विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना हुए, विधायक जी को तीन गांव में दुःखद समाचार की जानकारी होते ही उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम ककरहिया, लहौरा, में पहुंचकर अजीत सिंह के परिजन से मिलकर उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, सतेशगढ़ के ग्राम नुनहा में लाल बिंद के निवास पर पहुंच उनके पुत्र के निधन पर शोक जताया, इसी तरह से ग्राम रामपुर के रहने वाले संतोष पनिका का दुर्घटना में पैर कट जाने का दुखद समाचार पाकर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर पहुंचकर उनका कुशल छेम जान शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, इसके बाद प्रति दिन की तरह आज भी आधा दर्जन गांव में भ्रमण करते हुए क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना ,