मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने माँ विन्ध्यवासिनी देवी जयन्ती पर लिया जायजा
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा विन्ध्याचल पहुचकर माँ विन्ध्यवासिनी देवी के जयन्ती के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया , साथ ही गंगा नदी किनारे पहुचकर विन्ध्यधाम परिसर व गंगा घाटों का निरीक्षण किया , आज माँ विन्ध्यवासिनी देवी का जयन्ती समारोह होने की वजह से विन्ध्याचल में भारी संख्या में दूर दराज से माता के भक्त दर्शन पूजन करने विन्ध्याचल आने की संभावना है , जिसको देखते हुए विन्ध्यधाम परिसर व गंगा घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया , पुलिस अधीक्षक द्वारा देवी जयन्ती समारोह को सफल बनाने और दर्शनार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर समारोह आयोजक को भी काफी सावधान रहने को कहा गया , उन्होंने बताया कि महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त महिला पुलिसबल की तैनाती की गई है , इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट , क्षेत्राधिकारी नगर , प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल व प्रभारी धाम सुरक्षा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे ,