मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी व एसएसपी ने विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक की
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आज पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी पदाधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया, आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी, बारावफात, दुर्गा पूजा, नवरात्र, दशहरा, रामलील सहित अन्य त्यौहारों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के मद्देनजर जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो व विभिन्न धर्मगुरूओं के पीस कमेटी के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर त्योहारों को आपसी भाई-चारा के साथ शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये,